Flats in Raipur

छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट का सबसे शानदार ऑफर – जीरो डाउन पेमेंट में गृहप्रवेश करें

क्या आप भी लम्बे अरसे से “अपने स्वयं के घर” पर कुछ खट्टी – मीठी यादों को बिताने के सपने संजो रहे हैं? 

क्या आप कई सालों से “अपना खुद का घर” खरीदने की कोशिश कर रहे हैं पर अभी तक इस सपने को पूरा नहीं कर पाए हैं? 

यदि हाँ ! तो यही है सही मौका, उन सपनो को हकीकत में बदलने का। 

अपना खुद का घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है। लोग इसे लक्ष्‍य बनाकर चलते हैं लेकिन इसे पूरा करने में बहुत लंबा समय बीत जाता है और लोग यही सोचते रह जाते हैं की एक अच्छी लोकेशन और सुविधाओं से परिपूर्ण घर उनके बजट में नहीं होगा।

जबकी परिस्थिति अब बहुत अलग है।

कोरोना काल में रेडी पजेशन फ़्लैट की बिक्री में वृद्धि हुई है:

इसकी वजह यह भी है की इस महामारी ने हमें बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने खुद के घर होने की अहमियत और जरुरत सिखाई है। साथ ही किराया समय से न देने पर बेघर होने की चिंता, परिवार की सुरक्षा दृष्टिकोण, इत्यादि। 

एक स्टडी के अनुसार, भारत के पूर्व -मध्य भागों पर घर खरीदने वालो की संख्या बढ़ी है, जिसमे रायपुर में पिछले तीन महीनों में रियल -एस्टेट सेगमेंट पर तेजी पाई गयी है।

इन सबका एक कारण प्रदेश के बिल्डर्स द्वारा अच्छे ऑफर्स व भुगतान के आसान विकल्प भी हैं जिनकी वजह से मनचाही प्रॉपर्टी का सपना घर खरीददारों के लिए आसान हुआ है।

मार्केट में सीरियस खरीददार:

इन ऑफर्स के चलते घर खरीददारों में प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर गंभीरता देखी गयी है। प्रतिष्ठित बिल्डर्स द्वारा दिए गए आसान विकल्पों की वजह से लोगों में अच्छे प्रोजेक्ट्स पर इन्वेस्टमेंट करने की रूचि बढ़ गयी है। साथ ही साथ यह भी पाया गया जिन्होंने घर खरीदने की प्लैनिंग भी नहीं की थी, वे भी ऐसे सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ ले रहे।

क्या यह घर खरीदने के लिए सही समय है?

  • होम लोन का ब्याज दर अपने न्यूनतम स्तर पर
  • बेहतर प्रॉपर्टी डील्स
  • आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट
  • रेडी पजेशन प्रॉपर्टी एक बेहतर विकल्प
  • प्रधानमंत्री आवास योजना से 2.35 से 2.67 लाख की सब्सिडी
  • 100% फाइनेंस सुविधा

इन्ही वजहों से घर खरीददारों का रुझान तेज हुआ है और ये ऑफर भी सिमित समय के लिए ही दिए जा रहे हैं।

फिलहाल सारा देश इस महामारी से उबरने में लगा हुआ है, लेकिन जब हालात सामान्य होंगे तो घर खरीदारों के लिए यही सारे डील्स समाप्त हो चुके होंगे एवं आपको इससे बेहतर मौका भविष्य में कभी ना मिले।

व्यक्ति को चाहिए की उनका अपना घर – बजट में, सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाएँ, रोड कनेक्टिविटी, प्रदुषणमुक्त और हरा-भरा वातावरण  हो और यदि अच्छा रिटर्न मिले तो सोने पे सुहागा।

अगर आप भी बेहतर रिटर्न के लिए अपना घर लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं रायपुर का वो इलाका, जहां निवेश से अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। 

रायपुर के सुप्रसिद्ध श्री कृष्णा बिल्डर्स द्वारा निर्मित “कृष्णा पैराडाइस” सरोना , लेकर आयें है आपके लिए बेहतरीन मौका अपना आशियाना लेने का।

गृहप्रवेश ऑफर जहाँ आप बुक कर पाएंगे 1/2/3 BHK फ़्लैटस वो भी ZERO डाउन पैमेंट के साथ

गृहप्रवेश ऑफर:

जीरो डाउन पैमेंट के साथ बुक करें 1/2/3 BHK फ़्लैटस, साथ ही पाएं 12 महीने की बैंक किस्तों का 50% कैशबैक। 

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) से पात्रता अनुसार 2.35 से 2.67 लाख की सब्सिडी एवं 100% तक बैंक फाइनेंस सुविधा उपलब्ध। 

यही मौका है लाखों की बचत करने का:

आइये एक उदहारण से समझते हैं:

गृह प्रवेश ऑफर में यदि आप 3 BHK का फ्लैट बुक करते हैं जिसकी कीमत ₹34.32 लाख है, जिसका आपको कोई भी डाउन पैमेंट नहीं दें होगा एवं बैंक फाइनेंस करवाने पर प्रति माह क़िस्त होगी –  ₹26500, जिसके प्रथम 12 माह की  50% का भुगतान हम करेंगे, गृह प्रवेश ऑफर से आपकी कुल बचत – ₹1,59,000 और तो और PMAY योजना से 2.35 से 2.67 लाख की सब्सिडी। 12 माह पश्चात शेष 19 वर्ष, प्रतिमाह किस्तें आप बैंक को देंगे। 

मतलब बचत ही बचत!

गृहप्रवेश ऑफर सिर्फ 30 सितम्बर से पहले फ़्लैट बुक करने पर

फ़्लैट1 BHK2 BHK3BHK
फ़्लैट की कीमत₹17.68 लाख₹25.61 लाख₹34.32 लाख
प्रतिमाह बैंक क़िस्त₹13,700₹19,800₹26,500
ऑफर से बचत₹82,200₹1,18,800₹1,59,000
गृहप्रवेश ऑफर में फ़्लैट बुक करने पर आपकी बचत

कृष्णा पैराडाइस ही क्यों:

कृष्णा पैराडाइस जो की छत्तीसगढ़ की पॉपुलर रियल एस्टेट बिल्डर – “श्री कृष्णा बिल्डर्स” द्वारा निर्मित है। विगत 15 वर्षों के अनुभव से , 1600 परिवारों का स्नेह एवं भरोसा जीता है। अपने कस्टमर्स के विश्वास व भरोसे से आज छत्तीसगढ़ में – रायपुर , भिलाई , तिल्दा , बलौदाबाजार , बेमेतरा और कोरबा में भी अपने निर्माण की अच्छी छाप छोड़ी है। जिसमे कृष्णा पैराडाइस की अगर बात की जाये तो यह प्रोजेक्ट सरोना में निर्मित है एवं रेडी टू मूव 1,2,3 BHK फ्लैट्स उपलब्ध है। 

इस प्रोजेक्ट के दो फेज़ Krishna paradise – Phase-I & II पहले ही बनकर बुक हो चुके है , जहाँ वर्त्तमान में 40+ परिवार निवासरत हैं। सर्वश्रेष्ठ निर्माण क्वालिटी, सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं, सर्वश्रेष्ठ रोड कनेक्टिविटी एवं हरियाली व प्राकृतिक सुंदरता के मध्य स्थित है यह प्रोजेक्ट।

कृष्णा पब्लिक स्कूल, DMart, Reliance Smart, AIIMS, रेलवे स्टेशन, DDU नगर, संकल्प हॉस्पिटल, महादेव घाट ,अंतर्राज्जीय बस अड्डे, रिंग रोड नं 1, कलर्स मॉल आदि महत्वपूर्ण स्थानों का सामीप्य और भी ढेरों सुविधाओं से युक्त है कृष्णा पैराडाइस 

गृह प्रवेश ऑफर में बुक करें 1/2/3 BHK फ़्लैटस में और सजाएँ अपनी यादें अपने खुद के घर में। 

जल्दी करें ! ऐसे मौके बार-बार नहीं आते

ऑफर केवल 30 सितम्बर से पहले फ़्लैट बुक करने पर

साइट विजिट करें: Krishna Paradise, Ring Road No.1, Krishna Public School Road, Sarona, Raipur

अन्य जानकारी के लिए कॉल करें: 8448793096 

Rera Reg. No. PCGRERA270918000784 | rera.cgstate.gov.in

Leave a Reply